रामनवमी महोत्सव में भजन पर झूमे श्रद्धालु
रांची के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ। गायक गिनी कौर ने भजन प्रस्तुत किए और भक्तों को झुमाया। पूजा-पाठ, भंडारा और रक्तदान शिविर का...

रांची, वरीय संवाददाता। रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव का धूमधाम के साथ रविवार को समापन हुआ। भगवान श्रीराम जन्मोत्सव पर मुंबई की गायक गिनी कौर ने भजन मंगल भवन अमंगल हारी..., मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे..., भैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है..., प्रस्तुत कर भक्तों को झुमाया। इससे पूर्व श्री दुर्गा जागरण मंडली एवं स्त्री सत्संग सभा के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत कर मां के दरबार में हाजिरी लगाई। पंडित ज्ञानदेव मिश्रा, पंडित रामचंद्र उपाध्याय एवं पंडित सीताराम ने पूजा की एवं प्रभु श्री राम की स्तुति की व आरती उतारी। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह, पूर्व पार्षद अशोक यादव, सुनीता देवी व अन्य ने प्रभु के चरणों में हाजिरी लगाई। गुरुद्वारा श्री गुरु सत्संग सभा, बहावलपुरी पंजाबी समाज, गुरु तेग बहादुर व स्त्री सत्संग सभा की ओर से सेवा शिविर लगाया गया। महोत्सव के दौरान भंडारा का आयोजन हुआ। इधर, मंदिर कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। विजयादशमी पर सोमवार को हवन व शाम में ज्योत का विसर्जन होगा।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान नंदकिशोर अरोड़ा, चन्द्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, मनोहर लाल जसूजा, सुनील कटारिया, चंदन सिडाना, केसर पपनेजा, मनोज किंगर, हरीश हरीश अरोड़ा, अरुण जसूजा, किशोरी पपनेजा, शकुंतला देवी मुंजाल, ज्योति अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, सिम्मी पपनेजा, शशि किंगर, मां भवानी सेवा मंडल की रूबी अरोड़ा, निशा तलेजा व अन्य की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।