अभियंताओं के पद खाली होने से योजनाएं प्रभावित
झारखंड के पथ निर्माण विभाग में वरीय अभियंता के दो प्रमुख पद खाली हैं, जिससे कई योजनाओं के डीपीआर की मंजूरी अटक गई है। पिछले डेढ़ माह से मुख्य अभियंता का पद भी खाली है, जिससे निविदा प्रक्रिया प्रभावित...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग अंतर्गत दो प्रमुख शाखा में वरीय अभियंता का पद खाली है। इससे कई योजनाओं के डीपीआर को मंजूरी नहीं मिल पा रही है। केंद्रीय निरूपण संगठन (सीडीओ) में मुख्य अभियंता का पद पिछले डेढ़ माह से खाली है। बीते 31 जनवरी को इस पद से एसपी सिंह सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद से विभाग ने यहां किसी मुख्य अभियंता को पदस्थापित नहीं किया। पद खाली होने से योजनाओं का डीपीआर, डिजाइन बनने से निविदा प्रक्रिया बाधित हो रही है। इसी तरह पथ निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख का पद भी खाली है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बजट सत्र के कारण अभी उपरोक्त पदों पर वरीय अभियंताओं की पदस्थापना नहीं की जा सकी है। हालांकि योजनाओं के प्रभावित होने से कर्मियों के ऊपर काम का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।