अखंड ज्योत जलाकर प्रभु से खुशहाली की प्रार्थना में झुके शीश
रांची के श्रीश्याम मंदिर में उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों ने भगवान के दर्शन किए, भजन-संकीर्तन किया और हनुमान जी का पाठ किया। मंदिर में विशेष शृंगार किया...
रांची, वरीय संवाददाता। हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मौके पर मंदिर में भगवान के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में प्रभु श्याम और अन्य देवी देवताओं को प्रातःकालीन शृंगार करके पंचदीपो की आरती करके भोग लगाया गया। उत्पन्न एकादशी का विशेष शृंगार शाम में किया गया। फूलों की मालाओं से उन्हें सजाया गया। पीला पोशाक पहनाया गया। मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में शृंगार किया गया। एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में शुरू हुआ। खाटूनरेश की अखंड पावन ज्योति जलाकर और भोग अर्पित कर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना कर खाटूनरेश की चोखट पर टेका।
पूजन के बाद तीन घंटे का भजन- संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ। भक्तों ने एक से बढ़कर एक भजनों की श्रीगंगा प्रवाहित की। भजनों की श्रीगंगा में भक्तजन झूमते नाचते रहे। इसमें श्रवण ढाढ़ंनिया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, सलज अग्रवाल, पंकज गाड़ोदिया, साकेत ढाढ़ंनिया, वेदभूषण जैन पप्पू, अनुज मोदी, मनोहर केडिया, किशन शर्मा, रणधीर जायसवाल, रोशन खेमका, विशाल पौदार, निखिल नारनोली, दिनेश अग्रवाल, प्रकाश सरावगी, रतन शर्मा मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने भजन -संकीर्तन में भाग लिया।
एकादशी कीर्तन से पूर्व सायं 4.30 बजे से 129 वां श्रीसुन्दरकाण्ड-श्रीहनुमान का पाठ का आयोजन हुआ। सुरेश वर्मा, अर्चना, आर्यन देव , प्रियांशी, सुनीता देवी वर्मा ने परिजनों के साथ हनुमान जी महाराज की दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित करके भोग अर्पित किया । श्रीगणेश वन्दना करके श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करके सभी के साथ श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ किया। महाआरती करके सभी भक्तों को सभी तरह का प्रसाद वितरित किया गया।
अग्रसेन पथ के श्याम मंदिर में भी एकादशी उत्सव मना
अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया। प्रातः से ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तगण आए। प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। साथ ही मंदिर में विराजमान शिव परिवार एवं हनुमान जी का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। रात्रि नौ बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच श्री श्याम नाम की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई। मनोवांछित मनोकामना के साथ भक्तगण कटारब्रध होकर दिव्य ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे। इस दौरान श्याम भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति की और भक्त रात भर इसके धुन पर थिरकते रहे। रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ आज का कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनियां, चन्द्र प्रकाश बगला, सुदर्शन चितलांगिया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।