उषा मार्टिन विवि क्रिकेट स्टेडियम को बीसीसीआई के सात मैच मिले
उषा मार्टिन विवि के अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी ग्रुप बी के सात मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में आंध्र प्रदेश और दिल्ली का सामना होगा। अन्य मैचों में केरल, नगालैंड,...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि अनगड़ा परिसर स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी ग्रुप बी के सात मैच खेले जाएंगे। रविवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का एक मैच आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बीच इस स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 दिसंबर को केरल और नगालैंड के बीच, 19 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और नगालैंड के बीच, 21 दिसंबर को हरियाणा और केरल के बीच, 23 दिसंबर को सौराष्ट्र और उत्तराखंड के बीच, 25 दिसंबर को दिल्ली और उत्तराखंड के बीच और 27 दिसंबर को मणिपुर और सौराष्ट्र के बीच मैच खेले जाएंगे। विवि के पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि उषा मार्टिन विवि के लिए यह गौरव की बात है कि यहां इतने उच्च स्तरीय मैच कराने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी एक दिवसीय मैच के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मालूम हो कि टूर्नामेंटन के अन्य मैच जेएससीए स्टेडियम, मेकॉन स्टेडियम और ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।