सोशल साइट पर आपबीती साझा कर रहे हैं यूजर्स
कोरोना कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है। लोग इस महामारी के कारण अपने सगे, संबंधी, दोस्तों को खो रहे हैं। परिवार का परिवार उजड़ जा रहा है। सिर्फ उम्रदराज...
रांची। वरीय संवाददाता
कोरोना कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है। लोग इस महामारी के कारण अपने सगे, संबंधी, दोस्तों को खो रहे हैं। परिवार का परिवार उजड़ जा रहा है। सिर्फ उम्रदराज ही नहीं कोरोना से युवाओं की मौत हो जा रही है। ऐसे में लोग अपनी दर्द सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कैसे कोरोना ने उनकी हंसते खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया। इन दिनों सोशल साइट जैसे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप दुख भरे पोस्ट से भरे पड़े हैं। इन साइट को लॉगइन करते ही हर तीसरा व्यक्ति कोरोना से जुड़े पोस्ट कर रहा है। इसके अलावा लोग सोशल साइट पर मदद मांग रहे हैं। कोई अपने परिजनों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर का जुगाड़ करने, अस्पताल में बेड दिलवाने, घर पर आकर कोरोना जांच करने वाले का नंबर मांग रहा है।
इस तरह के पोस्ट कर रहे लोंगे
हिनू में रहने वाले संजीव झा फेसबुक पर लिखते हैं कि दुखद...कोरोना ने परिवार के एक सदस्य को हमलोगों से छिन लिया। वहीं कुबेर सिंह लिखते हैं कि दिन में बेटे की मौत के गम ने पिता ने तोड़ा दम। रिम्स में अपनी मां का इलाज करा रहे नवीन शर्मा लिखते हैं कि मुख्यमंत्री को थोड़ा समय निकालकर रिम्स और सदर अस्पताल का दौरा करना चाहिए। वहीं फेसबुक पर एक यूजर के विश्वा लिखते हैं कि उनकी नानी इस दुनिया में नहीं रहीं। पेशे से शिक्षिका राजश्री दासगुप्ता अपने सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आरएन सिन्हा के लिए मदद मांगते हुए पोस्ट किया है।
वहीं वीवके आर्यन लिखते हैं कि कोरोना से जंग जीत चुके लोगों से गुजारिश है, आगे आएं और प्लाजमा डोनेट कर लोगों की मदद करें। वहीं पत्रकार शंभूनाथ चौधरी अपने दोस्त के बहन बहनोई की कोरोना से मौत पर दुख जताते हुए लिखते हैं कि यकीन नहीं हो रहा है। वहीं पेशे से वकील सुनील किस्पोट्टा कुछ तस्वीरों के साथ पोस्ट करते हुए लिखते हैं कि गुरुवार को जिला स्कूल में कोरोना जांच के लिए आया हूं, लेकिन 11.30 बजे तक कोई कर्मचारी सैंपल लेने नहीं पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।