उर्सुलाइन कॉन्वेंट में छात्र मिलन समारोह, यादें हुईं ताजा
फोटो रांची, संवाददाता। उर्सुलाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल में स्थापना के बाद पहली बार
रांची, संवाददाता। उर्सुलाइन कॉन्वेंट हाई स्कूल में स्थापना के बाद पहली बार एलुमनाई मीट का आयोजन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में 1963 से 2024 बैच की 1500 से अधिक छात्राएं शामिल हुईं। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सेवानिवृत्त आईएएस मृदुला सिन्हा ने पूर्व छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर डॉ आशा लकड़ा का संदेश पढ़ा गया। सांस्कृतिक प्रस्तुति का छात्राओं ने आनंद लिया। स्कूल की यादें ताजा कीं। प्रथम 1963 बैच से ग्रेस कुजूर की खास उपस्थिति रही। मौके पर 1982 बैच की ममता शर्मा और 1985 बैच की शुभाश्री की पांच कहानियां और शैफाली का नमक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
प्राचार्य डॉ ईव जस्टिना रिमोल्ड, सिस्टर ड्रॉटिया कुल्लू, डॉ मेरी ग्रेस, सिस्टर पुष्पा इरगत, सिस्टर ज्योति डुंगडुंग, सिस्टर पुनीता खाखा, प्राचार्य सिस्टर जूलिया जॉर्ज मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।