सेमिनार में अहमद सज्जाद के व्यक्तित्व पर चर्चा
रांची में अंजुमन फरोग ए उर्दू द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रोफेसर अहमद सज्जाद के व्यक्तित्व और साहित्यिक उपलब्धियों पर चर्चा की गई। हाफिज आरिफ की तिलावत और मौलाना अब्दुल वाजिद...
रांची, वरीय संवाददाता। अंजुमन फरोग ए उर्दू की ओर से रविवार को मेन रोड स्थित एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने प्रोफेसर अहमद सज्जाद के व्यक्तित्व और साहित्यिक उपलब्धियों पर चर्चा की। हाफिज आरिफ की तिलावत एवं मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी के नातपाक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सेमिनार में मुख्य वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के शिक्षक डॉ जैन रामिश ने अपने संबोधिन में प्रो अहमद सज्जाद की जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं, प्रो अहमद सज्जाद ने अपने उपदेश में जीवन की घटनाओं को पेश किया। सेमिनार में अंजुमन फरोग ए उर्दू की ओर से उर्दू फिक्शन के लिए डॉ अख्तर आजाद को शमोवेल अहमद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
धनबाद से आए मौलाना आफताब आलम नदवी ने प्रो अहमद सज्जाद के बारे में महत्वपूर्ण बातें साझा की। सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अनवर ने भी पुरानी यादें साझा की। संचालन दानिश हम्माद ने किया। मौके पर कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।