Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUrdu Language Conference in Ranchi Highlights Cultural Significance and Educational Reforms

उर्दू किसी एक की नहीं, बल्कि तहजीब का है नाम : महुआ

अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद की ओर से पुरानी विधानसभा में पहला राज्य सम्मेलन, उर्दू का संबंध किसी विशेष धर्म से नहीं जोड़ा जाए, यह भारतीय भाषा : इरफान

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
उर्दू किसी एक की नहीं, बल्कि तहजीब का है नाम : महुआ

रांची। वरीय संवाददाता अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद की ओर से पुरानी विधानसभा में पहला राज्य सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 13 सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें साहित्य एवं उर्दू अकादमी का गठन, उर्दू सेल, उर्दू निदेशालय का गठन, उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति आदि शामिल हैं। राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि उर्दू और हिंदी का रिश्ता मां और मौसी की तरह है। उर्दू किसी एक की नहीं, बल्कि सभी की जुबान है, तहजीब का नाम है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उर्दू का संबंध किसी विशेष धर्म से नहीं जोड़ा जाए, बल्कि यह एक भारतीय भाषा है, एक तहजीब का नाम उर्दू है। उन्होंने कहा कि उर्दू को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह नहीं मिला है। उर्दू कमजोर नहीं है, उर्दू से प्यार करने वाले काफी हैं। उन्होंने उर्दू भाषा में शिक्षा प्राप्ति पर भी जोर दिया। सुभाषिनी अली ने कहा कि उर्दू को किस तरह उसके मुकाम तक पहुंचाया जाए, इस पर विचार करने की जरूरत है। उर्दू को मुसलमानों की जुबान समझना एक बड़ी गलतफहमी है। उर्दू को मुसलमानों ने जन्म नहीं दिया है। जुबान की तरक्की के लिए इसे अर्थिक व्यवस्था से जोड़ने की जरूरत है। जुबान को जिन्दा रखने के लिए उस जुबान को बचाने की कोशिश करनी होगी। उर्दू भाषा को जनप्रिय बनाना होगा। सच्चाई से मुंह न मोड़ें। उर्दू के साहित्य का अन्य भाषाओं में अनुवाद होना जरूरी है। इस सत्र में संयोजक एमजेड खान ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अंजुमन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बताया। इस अंजुमन की स्थापना 1882 में की गई। इस अंजुमन से महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, शिबली नुमानी आदि का संबंध रहा है। कार्यक्रम में उर्दू और हिंदी के लेखक विशेषकर वीना श्रीवास्तव, अपराजिता, एम एल सिंह, के के सिंह, सुशील साहिल, रेहाना, नजमा नाहिद, आलम आरा, फरहत जहां, शाजिया शबनम, डॉक्टर अंजार, मो शकील, शोएब, कनक चौधरी समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें