Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUPSC Success Nikita Raj Secures 408th Rank Daughter of Senior DGM Couple
निकिता राज को यूपीएससी में 408वीं रैंक
रांची की निकिता राज ने यूपीएससी में 408वीं रैंक प्राप्त की है। उसने संत थॉमस स्कूल से 10वीं और कैरली स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। निकिता ने दौलत राम कॉलेज से फिलॉस्फी में ग्रेजुएशन और हिंदू कॉलेज से...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 09:33 PM

रांची। एचईसी निवासी नीलम श्रीवास्तव और राजेश प्रसाद सिन्हा की बेटी निकिता राज को यूपीएससी में 408वीं रैंक हासिल हुई है। निकिता ने 10वीं तक पढ़ाई संत थॉमस स्कूल से की है। 12वीं की पढ़ाई कैरली स्कूल से की। इसके बाद उच्च शिक्षा के दिल्ली चली गईं। दौलत राम कॉलेज से फिलॉस्फी में ग्रेजुएशन करने के बाद हिंदू कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। माता-पिता नीलम श्रीवास्तव और राजेश प्रसाद सिन्हा दोनों एचईसी में सीनीयर डीजीएम पद पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।