कैंब्रियन स्कूल में नामांकन के लिए 31 तक कर सकते हैं आवेदन
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके में नर्सरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभिभावक 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके...
रांची। संवाददाता
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके में नर्सरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभिभावक 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि जनवरी से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार प्रक्रिया देरी से शुरू हुई। इसलिए 31 मार्च तक आवेदन के लिए समय दिया गया है।
प्रबंधन ने बताया कि नर्सरी में 32 सीटों पर दाखिला होना था, जिसमें अब 15 सीटें ही उपलब्ध हैं। स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। यदि सरकार का निर्देश प्राप्त होता है, तो ऑफलाइन कक्षा की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है। प्राचार्या नीता पांडेय ने कहा कि नर्सरी में प्रतिवर्ष दाखिले की प्रक्रिया की जाती है। अन्य कक्षाओं में सीट की उपलब्धता के अनुसार ही नामांकन होता है। आमतौर पर पिछली कक्षा के बच्चे ही प्रमोट होते हैं।
किताबों का बोझ नहीं:
प्राचार्या ने बताया कि हमलोग नर्सरी में बच्चों पर किताबों का बोझ नहीं डालते। स्कूल में ही बच्चों के लिए किताब रखी जाती हैं। बच्चों को घर से लंच बॉक्स और पानी की बोतल लेकर आनी होती है। बच्चों को मस्ती-मस्ती में अक्षर ज्ञान सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश जीवन के प्रतिदिन की रूटीन से संबंधित बेसिक लर्निंग की आदत बच्चों में विकसित करने की होती है। लाइफ स्किल जैसे प्रतिदिन सुबह जल्दी उठना, ब्रश करना, नहाना, बड़ों का प्रणाम करना आदि चीजें बच्चों को सिखाई जाती हैं। इसके अलावा इंडोर व आउटडोर खेलों के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ाने की कोशिश होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।