अड़की में धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या
अड़की के कोचांग स्थित रापुद पुल के पास सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई थी। शव को शीतगृह में रखा गया है। जानवरों को चराने गए एक चरवाहे ने शव...

अड़की, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोचांग स्थित रापुद पुल के पास कैरेया सड़क के किनारे 10 फीट नीचे झाड़ी से पुलिस ने सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से काटकर और पत्थर से कूचकर की गई है। अड़की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को शीतगृह में रख दिया है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जानवरों को चराने गए एक चरवाहे ने झाड़ी में युवक का शव पड़ा देखा था उसने इसकी सूचना उसने मुखिया को दी। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि युवक की हत्या तेज धारदार हथियार के काटकर की गई और शव को पत्थर से कुचल दिया गया।
युवक के शव की पहचान के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना दी गई है। जल्द ही शव की शिनाख्त कर हत्या के कारणों और हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वरुण रजक, एसडीपीओ खूंटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।