Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीUniversity Polytechnic BIT Mesra Student Dies After Violent Clash Investigation Launched

बीआईटी पॉलिटेक्निक में दो गुट भिड़े, कोकर के एक छात्र की मौत

रांची में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प में राजा पासवान की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राजा का जन्मदिन भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 17 Nov 2024 02:04 AM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों के बीच 14 नवंबर की रात हुई खूनी झड़प में राजा पासवान नामक छात्र की शुक्रवार देर शाम मौत हो गई। कोकर के खोरहाटोली में रहने वाले इस छात्र को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने शनिवार सुबह शव के साथ मेसरा कैंपस में जमकर हंगामा किया। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। राजा बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन मेक्निकल इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार को फ्रेशर्स पार्टी हुई थी। इसी बीच द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने आपस में जमकर मारपीट की थी। इसमें राजा के बुरी तरह से घायल होने पर उसे आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया था।

हंगामे की सूचना मिलने पर बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवा दिया। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है। हालांकि मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

परिवार का आरोप- गांजा लाने से इंकार करने पर पीटा

बीआईटी मेसरा कैंपस में शनिवार को हंगामा कर रहे परिजनों ने आरोप लगाया कि गांजा लाने से मना करने पर राजा को बुरी तरह से पीटा गया। इससे उसकी मौत हुई है। लेकिन अब तक आरोपी विद्यार्थियों के खिलाफ पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है।

प्रबंधन का तर्क- परिसर के बाहर हुआ था विवाद

मेसरा प्रबंधन ने कहा कि गुरुवार को फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों के बीच नोक-झोंक हुई थी। इसका पता चलने पर प्राध्यापक और हॉस्टल प्रबंधन ने मौके पर जाकर छात्रों शांत कराकर हॉस्टल भेज दिया था। इस बीच राजा भागकर हॉस्टल की ओर गया था। उनके पीछे वार्डन भी गए। तभी पता चला कि कुछ छात्र बाउंड्री फांदकर झगड़ा कर रहे हैं। प्रबंधन ने कहा, सुरक्षाकर्मी और हॉस्टल प्रबंधन ने मौके पर जाकर झगड़ा शांत कराया और सभी को छात्रावास में भेजा। इसी बीच राजा की तबीयत खराब होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। सूचना मिलने पर परिचन पहुंचे और छात्र को अपने साथ घर ले गए। शुक्रवार को उसकी मौत की जानकारी मिली।

मेडिकल बोर्ड का किया गया गठन

सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। मेडिकल बोर्ड ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मातम में बदल गया छात्र का जन्मदिन

बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन मेक्निकल इंजीयनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र राजा पासवान के जन्मदिन के दिन ही मौत हो गयी। आई कार्ड के अनुसार राजा का जन्म 15 नवंबर 2004 को हुआ था। उसकी मौत भी 15 नवंबर को हो गई। पुलिस के अनुसार बीआईटी कैंपस में गुरुवार को सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों के बीच फ्रेशर्स पार्टी में विवाद हो गया था। नाचने-गाने के दौरान हुई बकझक हिंसक रूप ले ली थी। इसी बीच प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंच गए। छात्रों को हॉस्टल भेज दिया। हालांकि छात्र राजा पासवान हॉस्टल की ओर से दीवार फांदकर बाहर चला गया था। इसके बाद खाने-पीने के लिए कुछ लड़कों के साथ उसका विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। इस घटना में राजा बुरी तरह से जख्मी हो गया। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन और कैंपस के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। झगड़ा कर रहे लोगों को हटाया और सभी वापस हॉस्टल भेजा। चोट लगने की वजह से राजा अचेत अवस्था में था। सुरक्षाकर्मियों ने अपनी गाड़ी से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे रिम्स में रेफर कर दिया था। इसी बीच परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वे ऑटो से राजा को अपने साथ घर लेकर आ गया। शुक्रवार की दोपहर राजा की तबियत बिगड़ गई और उसे परिजन रिम्स ले गए। इलाज के दौरान शाम में राजा की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजन शनिवार की सुबह बीआईटी कैंपस शव के साथ पहुंचे और हंगामा किया।

प्रबंधन ने 15 छात्रों को किया निलंबित

बीआईटी प्रबंधन ने मारपीट मामले में 15 छात्रों को निलंबित कर दिया है। प्रबंधन के अनुसार मारपीट की घटना के बाद वार्डन राजा के परिजनों के संपर्क में थे। छात्र के बेहतर उपचार के लिए रिम्स में भर्ती करने का आग्रह किया गया था। 15 नवंबर की दोपहर तक छात्र को रिम्स में भर्ती नहीं किया गया। शाम को पता चला कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। संस्थान पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।

मारपीट की घटना की पुलिस ने शुरू की जांच

बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी संजीव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पता किया जा रहा है कि कैंपस में जिन छात्रों से राजा पासवान की मारपीट हुई थी, उन्ही से कैंपस के बाहर भी विवाद हुआ था। या फिर बाहरी लड़कों से राजा की मारपीट हुई थी। इसके लिए छात्रों से पूछताछ की जाएगी। हालांकि कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें