एचईसीकर्मियों को दीवाली से पहले वेतन देने की मांग
रांची। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एचईसी प्रबंधन से दीवाली से पहले स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के लिए वेतन भुगतान की मांग की। महासचिव लीलाधर सिंह ने कहा कि त्योहारों में वेतन नहीं मिलने से...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 Oct 2024 05:35 PM
रांची। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एचईसी प्रबंधन से दीवाली से पहले वेतन भुगतान करने की मांग की है। यूनियन के महासचिव लीलाधर सिंह ने बुधवार को कार्मिक निदेशक मनोज लकड़ा से मुलाकात कर स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के लिए वेतन भुगतान की मांग की। लीलाधर सिंह ने निदेशक से कहा दुर्गापूजा, ईद, सरहुल और अन्य त्योहारों में कामगारों को वेतन नहीं मिला। दीवाली और छठ जैसे त्योहार आ रहे हैं। अब भी वेतन नहीं मिला तो काफी मुश्किल होगी। उन्होंने निदेशक से जल्द वेतन भुगतान कराने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।