रांची में बेखौफ लुटेरे: हथियार का भय दिखाकर एक ही दिन में तीन पेट्रोल पंप लूटे
रांची में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को हथियार को बल पर तीन पेट्रोल पंपों पर धावा बोला। लुटेरों ने इन पंपों से लाखों रुपये लूट लिए। दो घटनाएं तुपुदाना इलाके में हुई जबकि तीसरी घटना धुर्वा में हुई।...
रांची में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को हथियार को बल पर तीन पेट्रोल पंपों पर धावा बोला। लुटेरों ने इन पंपों से लाखों रुपये लूट लिए। दो घटनाएं तुपुदाना इलाके में हुई जबकि तीसरी घटना धुर्वा में हुई। बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने तीनों घटनाओं को अंजाम दिया।
सूचना पाकर डीआईजी अमोल होमकर और एसएसपी अनीश गुप्ता तीनों पेट्रोल पंप पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तीनों पंप के मालिकों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि तीनों पंप में बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और पंपकर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की। एसएसपी अनीश गुप्ता का कहना है कि अपराधियों का चेहरा पुलिस को मिल गया है। दोनों की गिरफ्तारी स्पेशल टीम गठित की गई है।
नकाबपोश थे दोनों अपराधी
लूट की घटना में शामिल दोनों अपराधी नकाबपोश थे। एक ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था जबकि दूसरा चेहरे पर सफेद रंग का गमछा बांधे हुए था। एक अपराधी के हाथ में पिस्टल थी और दूसरे के हाथ में चाकू। पंप में पूरी लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। काले रंग की जिस बाइक से दोनों अपराधी आए थे पुलिस को उसका नंबर मिल गया है।
रिंग रोड का फायदा उठा कर भागे अपराधी : लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे रिंग रोड के रास्ते भाग निकले। अपराधियों ने उन्हीं पेट्रोल पंप को निशाना बनाया जो रिंग रोड से सटे थे। पंप कर्मियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे बार बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।