Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUIDAI Conducts State-Level Workshop in Ranchi to Promote Aadhar Usage

आधार की मदद से वित्तीय और सामाजिक समावेशन में आया बड़ा बदलाव: अजॉय

रांची में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अजॉय कुमार सिंह ने आधार के महत्व और इसके माध्यम से वित्तीय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 10 Oct 2024 02:16 AM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से बुधवार को राज्य द्वारा आधार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में झारखंड राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजॉय कुमार सिंह ने जन्म से आधार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आधार की मदद से वित्तीय और सामाजिक समावेशन अंतिम लाभार्थी तक कैसे पहुंच रहा है, जिसमें पिछले एक दशक में बड़ा बदलाव देखा गया है। मौके पर यूआईडीएआई के प्रतिनिधि नई दिल्ली से उप महानिदेशक आमोद कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने आधार के उपयोग पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी और आधार संख्या धारक के व्यापक लाभ के लिए आधार के उपयोग में विभिन्न राज्यों द्वारा उठाए गए कई अभिनव कदमों पर प्रकाश डाला। वहीं, यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आधार का लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति को एक विशिष्ट और सत्यापन योग्य पहचान प्रदान करना है।

कार्यक्रम में डाक विभाग, रेलवे, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, राज्यस्तरीय बैंकर समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधान महालेखाकार कार्यालय, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि, सीएससी, कोल इंडिया, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, यूआईडीएआई आधार सेवा केंद्र के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें