यूजीसी नेट परीक्षा में आयुर्वेद बायोलॉजी विषय जोड़ा गया
रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में आयुर्वेद बायोलॉजी विषय जोड़ा है। यह निर्णय नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया है। इससे युवा शोध एवं नवाचार...
रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में आयुर्वेद बायोलॉजी विषय जोड़ा गया है। यूजीसी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के जरिये नेट आयोजित करता है। यूजीसी-नेट परीक्षा वर्ष में जून और दिसंबर में होती है। यूजीसी से विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के आधार इस वर्ष दिसंबर से आयुर्वेद बायोलॉजी को भी अतिरिक्त विषय के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया है। नई शिक्षा नीति के तहत इस तरह के नए विषयों को उच्च शिक्षा में जोड़ने की पहल की गई है। आयुर्वेद जीवविज्ञान का सिलेबस यूजीसी नेट की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। पारंपरिक भारतीय ज्ञान-विज्ञान की ओर युवाओं को आकर्षित करने के लिए ये विषय जोड़ा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। आयुर्वेद के क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। कई आयुर्वेदिक दवा निर्माण कंपनियों व आयुर्वेदिक अस्पतालों, शोध संस्थानों में रोजगार का सृजन होगा। साथ ही, आयुर्वेद बायोलॉजी में पीएचडी के अवसर मिलेंगे।
यूजीसी-नेट परीक्षा के जरिए भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के चयन और सहायक प्राध्यापकों की बहाली की पात्रता जांचने का काम किया जाता है। इसके अलावा पीएचडी में दाखिला भी अब यूजीसी-नेट के जरिए होने लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।