पिठोरिया में तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिरुटोला के दो छात्र आठ वर्षीय आमिर अंसारी (पिता जाकिर अंसारी) और सात वर्षीय मिस्बाहुल हक (पिता शमीउल्लाह अंसारी) की मौत तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी। ये दोनों...
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिरुटोला के दो छात्र आठ वर्षीय आमिर अंसारी (पिता जाकिर अंसारी) और सात वर्षीय मिस्बाहुल हक (पिता शमीउल्लाह अंसारी) की मौत तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी। ये दोनों छात्र स्कूल गये हुए थे। इसी बीच नहाने के क्रम में यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार दोनों छात्र पिरुटोला गांव के रहने वाले हैं। सुबह 10 बजे स्कूल में लंच हुई थी। इसी बीच दोनों बच्चे स्कूल परिसर से निकल कर 500 मीटर दूर तालाब में नहाने चले गये। नहाने के क्रम में वे गहरे पानी में चले गये और डूब गये। लगभग एक घंटा बाद आसपास के ग्रामीणों ने एक बच्चे का शव पानी में देखा। इसके बाद ग्रामीण आनन-फानन में तालाब में कूदे और बच्चों को पानी से बाहर निकाला। ग्रामीण बच्चों को कांके नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और स्कूल को घेरकर शिक्षकों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षकों की लापरवाही के कारण दोनों बच्चे स्कूल परिसर से बाहर गये थे। ग्रामीणों का गुस्सा उस समय और बढ़ गया, जब सहायक शिक्षिका फरहत मुमताज और सहायक शिक्षक अगम लाल महतो दोनों मृत छात्रों की उपस्थिति को मिटाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच पिठोरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चों की उपस्थिति पुस्तिका को जब्त कर ली। इसी बीच यह अफवाह फैल गयी कि तालाब में और एक बच्चा डूबा हुआ है। इसके बाद पुलिस गोताखोरों को बुलायी और तालाब में शव की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। डीएसई और शिक्षकों ने प्रदान की सहायता राशि मौके पर ही स्कूल के शिक्षकों और जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से दोनों परिवारों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। कांके के बीएइओ सीपी सिंह और आनंद कुमार ने भी अपनी ओर से सहायता राशि प्रदान की। वहीं कांके अंचल निरीक्षक चंचल किशोर प्रसाद ने दोनों पीड़ित परिवारों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये। वार्ता में ग्रामीणों की ओर से अईनुल हक, मजीद अंसारी, शफीउल्लाह अंसारी, अतीक अंसारी, लेयाकत अंसारी सहित अन्य शामिल थे। वहीं बीआरसी कांके की ओर से समीर श्रीवास्तव, कृष्णा प्रसाद, यामीन अंसारी और प्रधानाध्यापक आनंद कुमार लाल मौजूद थे। मृत दोनों बच्चों को शुक्रवार को मिट्टी दे दी गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।