एमबीए के दो छात्रों को 6 लाख का पैकेज
रांची, केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के एमबीए (सत्र 2023-25) के दो छात्रों, राज रंजन और अल्ताफ राजा, का अमूल में 6 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर चयन किया गया है। यह चयन साक्षात्कार के आधार पर हुआ है,...
रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के एमबीए (सत्र 2023-25) के 2 छात्रों का अमूल में 6 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर चयन किया गया है। चयनित छात्रों में- राज रंजन और अल्ताफ राजा शामिल हैं। इनका चयन अमूल (जीसीएमएमएफ) में टेरिटरी सेल्स प्रभारी के पद के लिए हुए साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। साक्षात्कार में रेवती रमण- जोनल प्रभारी (पटना जोन), विश्वजीत कुमार- शाखा प्रबंधक (रांची शाखा) और अविनाश शर्मा- अमूल (जीसीएमएमएफ) में प्रभारी अधिकारी (रांची शाखा) उपस्थित थे। सफल विद्यार्थियों को कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।