यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में भारतीय ज्ञान पद्धति पर कार्यशाला
रांची में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में भारतीय ज्ञान पद्धति पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। निदेशक डॉ विजयलक्ष्मी ने भारतीय ज्ञान की उपयोगिता बताई। डॉ उष्णता दत्ता ने प्राचीन भारतीय...
रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में- भारतीय ज्ञान पद्धति पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान की निदेशक डॉ विजयलक्ष्मी ने प्रतिभागियों को वर्तमान परिपेक्ष में भारतीय ज्ञान पद्धति की उपयोगिता के बारे में बताया। वहीं, मुख्य वक्ता मेगन ऊटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर की प्राध्यापक डॉ उष्णता दत्ता ने प्राचीन भारतीय आर्किटेक्चर के उद्भव, प्रमुख मंदिर, राजभवन आदि की वैज्ञानिकता पर बात की। बीआईटी मेसरा के आर्किटेक्चर विभाग के प्राध्यापक डॉ मृणाल पाठक ने वैदिक संस्कृति की वैज्ञानिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक डॉ संध्या रानी ने भी अपने विचार साझा किए। संचालन डॉ सतीश कुमार व डॉ अनुभा सिंह ने किया। कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की समन्वयक प्रो रेखा सहित संस्थान के विभिन्न संकायों के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।