रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी करते दो धराए
रांची पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी करते हुए दो लोगों को हटिया के एक प्रतिष्ठित होटल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ओवरब्रिज...
रांची। वरीय संवाददाता
रांची पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी करते हुए दो लोगों को हटिया के एक प्रतिष्ठित होटल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ओवरब्रिज के समीप रहने वाले अभिषेक कुमार और अमन शामिल है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने छह रेमडेसिविर इंजेक्शन, एक कार और एक बाइक बरामद की है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि जब्त रेमडेसिविर इंजेक्शन बांग्लादेश से लायी गई है। जिसे वाया कोलकाता रांची लाए जाने की बात सामने आ रही है। इधर, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में और भी सदस्य हैं। जिसके बारे में पुलिस जानकारी इक्ट्ठा कर रही है।
सादे लिबास में पहुंची थी पुलिस की टीम
एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल के पास कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने आने वाले हैं। इस सूचना के बाद कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुनायत व हटिया एएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद वहां सादे लिबास में पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में बड़े सिंडिकेट का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
4.32 लाख में तय हुआ था सौदा :
जानकारी के मुताबिक प्रति रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा 72 हजार रुपये में तय हुआ था। 6 इंजेक्शन के लिए 4. 32 लाख रुपये में बात हुई थी। इससे पहले ही मौके पर सादे लिबास में तैनात रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों को पुलिस अपने साथ लेकर जगन्नाथपुर थाना ले गई। जहां इनसे पूछताछ किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।