Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTusu Mela and Football Tournament Held in Ramapur Ranchi Tigers Crowned Champions

दीपक ब्रदर्स को हराकर रांची टाइगर की टीम बनी चैंपियन

रामपुर के जरेया मैदान में टुसू मेला और एक दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रांची टाइगर ने दीपक ब्रदर्स को हराकर फाइनल जीता। अन्य पुरस्कृत टीमों में बीएमसी एफसी और बीटीसी एफसी शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on

नामकुम, संवाददाता। रामपुर के जरेया मैदान में टुसू मेला सह एक दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। रांची टाइगर ने दीपक ब्रदर्स को हराकर फाइनल जीता। प्रतियोगिता के विजेता रांची टाइगर, उपविजेता दीपक ब्रदर्स, तृतीय बीएमसी एफसी और चतुर्थ बीटीसी एफसी को पुरस्कृत किया गया। वहीं आकर्षक टुसू चौड़ल के लिए अनगड़ा, पांचा और बुंडूबेड़ा की टीम को पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा और खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा मौजूद थे। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि झारखंड को बचाना है तो हमें अपनी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा बचानी होगी। विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि राज्य के तीन विधानसभा के विधायक नामकुम प्रखंड से ही हैं। टुसू पर्व खुशियां बांटने और एकजुटता का पर्व है। वहीं खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि टुसू संस्कृति से जुड़ा पर्व है, उसे बचाकर रखना है। कार्यक्रम के बाद रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया महादेव मुंडा, पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिंडा, मुखिया जीता कच्छप, नान्हें कच्छप, गुरुसाय मुंडा, विकास मुंडा, सुनुराम मुंडा, सिलाश टूटी, उत्तम गोप, माधो कच्छप और दिनेश प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें