Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTupudana ASI suspended in case of bribe

रिश्वत मांगने के मामले में तुपुदाना एएसआई सस्पेंड

तुपुदाना निवासी पीड़ित अब्दुल मंसूर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और रिश्वत मांगने के मामले में तुपुदाना एएसआई ललन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने आदेश जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 31 Aug 2020 10:02 PM
share Share
Follow Us on

तुपुदाना निवासी अब्दुल मंसूर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और रिश्वत मांगने के मामले में तुपुदाना एएसआई ललन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने आदेश जारी किया है। अब्दुल मंसूर ने इस मामले को लेकर एसएसपी से शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एएसआई को निलंबित करने की कार्रवाई की है। तुपुदाना निवासी अब्दुल मंसूर दो अगस्त को ठगी के शिकार हुए थे।

उनकी फर्नीचर की दुकान से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर मनीष कुमार नामक व्यक्ति ने उनसे पलंग, सोफा समेत अन्य सामान लिये थे। तीन अगस्त को वह पैसा देने की बात कह कर गायब हो गया। पैसा नहीं मिलने पर अब्दुल मंसूर ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले में तुपुदाना पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एएसआई ललन सिंह को दी गई थी। मदद के बजाए एएसआई उनसे पलंग तो कभी अलमीरा की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें