Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTupudana and Hatia areas become the base of PLFI militants

तुपुदाना और हटिया इलाका पीएलएफआई उग्रवादियों का ठिकाना बना

इलाके में पोस्टरबाजी, आगजनी से लेकर जमीन कारोबारियों की हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 21 July 2020 11:20 PM
share Share
Follow Us on

रांची का तुपुदाना और हटिया का इलाका पीएलएफआई उग्रवादियों का ठिकाना बनता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इस इलाके में उग्रवादी सक्रिए हो गए हैं। पोस्टरबाजी, आगजनी से लेकर जमीन कारोबारियों की हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इसी माह उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी कर क्रशर मालिकों से रंगदारी की रकम मांगी है। हालांकि कुछ उग्रवादियों को पुलिस ने इस इलाके से पकड़ा भी है। मगर ज्यादातर मामलों में अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है।

प्रति माह लेते हैं लेवी की रकम:

पीएलएफआई के उग्रवादियों ने तुपुदाना इलाके के क्रशर व्यापारियों, कारोबारियों, जमीन कारोबारियों और बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए लेवी तय कर दी है। बताया जा रहा है कि कई कारोबारियों ने हर माह बंधी-बंधाई रकम की लेवी देना शुरू भी कर दिया है। उग्रवादियों द्वारा क्रशर व्यवसायियों से पांच से 10 हजार रुपये प्रतिमाह, बड़े व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों से 20 हजार से 50 हजार रुपये तक की लेवी की वसूली की जा रही है। लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों द्वारा जान लेने की धमकी मिलने के कारण तुपुदाना इलाके के व्यवसायी दहशत में है। डर की वजह से अधिकतर व्यवसायी प्राथमिकी दर्ज करने से भी कतराते हैं।

छिपने के लिए आते हैं बड़े उग्रवादी :

तुपुदाना इलाके से जेठा कच्छप की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आयी थी कि वर्ष 2014 में खूंटी, गुमला और सिमडेगा में पीएलएफआइ के खिलाफ अभियान तेज होने के कारण संगठन के उग्रवादी परेशान होने लगे और सुरक्षित ठिकाना खोजने लगे थे। संगठन के उग्रवादी छिपने के लिए तुपुदाना और हटिया इलाके में आकर रहते हैं। यहां रहते हुए उग्रवादियों ने लेवी वसूली का काम भी शुरू कर दिया।

तुपुदाना और हटिया में घटी घटनाएं :

06 अप्रैल 2015 : तुपुदाना ओपी क्षेत्र से पीएलएफआइ के चार उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

04 अगस्त 2015 : तुपुदाना के चोरटांग गांव में मुठभेड़ के बाद एरिया कमांडर जेठा कच्छप गिरफ्तार

11 अगस्त 2015 : तुपुदाना के डुंडीगाढ़ा स्थित डाबर खान की दुकान से पीलएफआइ के परचे और वर्दी बरामद

15 अगस्त 2015 : तुपुदाना ओपी क्षेत्र की खूंटी सीमा स्थित गढ़सूल जंगल में उग्रवादियों की बैठक की सूचना पर छापेमारी

29 फरवरी 2016 : अपर हटिया की पीठिया टोली में ग्रामीणों ने पीएलएफआई के कथित नाबालिग उग्रवादी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

19 मार्च 2016 : बिरसा चौक पर बालू सप्लायर प्रमोद महतो की गोली मार कर हत्या

फरवरी 2020 : तुपुदाना ओपी क्षेत्र में उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जलाया और फायरिंग की थी

15 जुलाई 2020 : तुपुदाना में टोरियन स्कूल के समीप जंगल में उग्रवादियों ने पोस्टर चिपकाया और क्रशर मालिकों को धमकी दी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें