पीसीआर वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, एक जवान घायल
ओरमांझी में एनएच 33 पर इरबा के पास ट्रक की टक्कर से एक जवान घायल हो गया। पीसीआर वाहन सड़क के किनारे खड़ी थी जब ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने ट्रक...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Dec 2024 09:24 PM
ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर थाना क्षेत्र के इरबा के पास ट्रक की टक्कर से आठ नंबर पीसीआर वाहन का एक जवान घायल हो गया। घटना बुधवार देर रात की है। घायल जवान चेतन मांझी को इलाज के लिए क्यूरेस्टा ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि पीसीआर आठ नंबर इरबा के पास सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी बीच एक ट्रक ने पीछे से पीसीआर वाहन में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में ओरमांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।