कलाकारों और साहित्यकारों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रांची के कलाकारों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोरहाबादी में बापू वाटिका में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

रांची, विशेष संवाददाता। जम्मू-कश्मीर पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को राजधानी के कलाकारों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत सरकार से देश से आतंकवाद का समूल नाश करने की मांग की। भारत के भीतर छुपे आतंकियों व अनधिकृत रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल भारतीय न्याय प्रक्रिया के अंतर्गत दंडित करने की भी मांग की। श्रद्धांजलि देनेवालों में डॉ अनिकेत, डॉ सुशील अंकन, कुमकुम गौड़, डॉ कमल बोस, मधुरेश चंद्र, सूरज खन्ना, विनोद जायसवाल, नरेश प्रसाद, मिथिलेश पाठक, विश्वनाथ प्रसाद, मीना सिंह, सतनाम सलूजा, मंदिरा सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।