हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने राणा संग्राम सिंह को दी श्रद्धांजलि
रांची में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन कार्यालय में राणा संग्राम सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन के संयुक्त महामंत्री ने उन्हें श्रमिक आंदोलन का कालजयी योद्धा बताया। एचईसी के निदेशक कार्मिक ने कहा...
रांची, वरीय संवाददाता। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन कार्यालय में शनिवार को इंटक के राष्ट्रीय वरीय सचिव और एचईसी के श्रमिक नेता रहे राणा संग्राम सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर यूनियन के संयुक्त महामंत्री लीलाधर सिंह ने राणा संग्राम सिंह को श्रमिक अंदोलन का कालजयी योद्धा बताया। एचईसी के निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा ने कहा कि एचईसी को अपने बल पर चलाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। वहीं, निदेशक उत्पादन बीएस गर्ग ने भी संग्राम सिंह के संघर्ष और जीवन में किए कार्यों के बारे में बताया। सुरेश सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर अनुभव साझा किए। मधुसूदन मिश्रा ने एचईसी और श्रमिक के लिए राणा संग्राम सिंह की अपरिहार्यता के बारे में बताया। कार्यक्रम में राणाप्रताप सिंह, दिलीप सिंह, कर्ण सिंह, भोला साव, शनि सिंह, अस्लीम अंसारी, मुन्तकीम अंसारी, विकास तिवारी, सुनील पांडेय, नदीम अंसारी, विकास, कमलेश सिंह, हरि, अनूप, इजराइल, दिलीप, धनंजय, रामजी उपाध्याय, जगदीश सिंह, नौशाद, सीएस दास, एसके पांडेय, कृष्णा बडाइक, अजय सिंह, शंकर समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।