Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTribute to Dr Yashodhara Rathore A Loss for DSPMU and Hindi Literature

डीएसपीएमयू में डॉ यशोधरा राठौर को दी गई श्रद्धांजलि

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में डॉ यशोधरा राठौर के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने उनकी विद्वता की सराहना की। डॉ राठौर ने हिन्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 15 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
डीएसपीएमयू में डॉ यशोधरा राठौर को दी गई श्रद्धांजलि

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष व परफॉर्मिंग आर्ट विभाग की निदेशक रहीं डॉ यशोधरा राठौर के निधन पर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित की गई। अध्यक्षता कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने की। कुलपति, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने दिवंगत डॉ यशोधरा राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का कुलगीत डॉ यशोधरा राठौर ने ही लिखा था। डॉ राठौर विगत 6 वर्षों से कैंसर से जूझ रही थीं। वर्ष 2008 से 2009 तक वह टाटा कॉलेज, चाईबासा में कार्यरत रहीं। वहीं, वर्ष 2009 से 2011 तक जेएन कॉलेज, धुर्वा और 2011 से अब तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में कार्यरत थीं। उनकी सेवानिवृत्ति 2028 में होनी थी।

कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने डॉ यशोधरा राठौर की विद्वता की सराहना करते हुए उनके निधन को विश्वविद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि डॉ राठौर का बहुमुखी योगदान न सिर्फ हिन्दी साहित्य में, बल्कि कला, संगीत और शिक्षण के क्षेत्र में भी अमूल्य रहा है। श्रद्धांजलि सभा में डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार, डॉ अयूब, डॉ एसएम अब्बास, डॉ अशोक नाग, डॉ विनय भरत, डॉ जिंदर मुंडा, डॉ आभा झा, डॉ शमा सोनाली सहित अन्य शिक्षकगण व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें