Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTribute to CRPF Martyr Anand Maseeh Bhengra on His Shaheed Diwas

तोरपा में शहीद आनंद मसीह भेंगरा की शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद आनंद मसीह भेंगरा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीआरपीएफ के अधिकारी, ग्रामीण और स्कूली बच्चे शामिल हुए। शहीद की पत्नी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
तोरपा में शहीद आनंद मसीह भेंगरा की शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

तोरपा, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के वाहन पर की गई फायरिंग में शहीद हुए आनंद मसीह भेंगरा की शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम आरसी मध्य विद्यालय रोहने के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें सीआरपीएफ 94 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार समेत कई अधिकारी, ग्रामीण और स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद आनंद मसीह भेंगरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार और अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर के तहत सलामी दी गई। इस अवसर पर शहीद की पत्नी अलीशा भेंगरा को सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

शहीद की वीरता को बताया प्रेरणा स्रोत:

डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा कि आनंद मसीह भेंगरा जैसे वीर सपूतों की शहादत देशवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश की रक्षा में प्राणों की आहुति दी। उनका साहस, निष्ठा और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीआरपीएफ सदैव ऐसे वीर जवानों को नमन करती है।

कार्यक्रम में शहीद वाल्टर गुड़िया की पत्नी राहिल गुड़िया, मुखिया विमला डोडराय, विश गुड़िया, सूबेदार मेजर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर सुनील क्षेत्री सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति ने माहौल को भावुक बना दिया। उपस्थित सभी लोगों ने शहीद के बलिदान को नमन किया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें