Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTribal Student Union Meeting in Ranchi Demands for Infrastructure and Facilities

अधिकारियों संग बैठक में छात्रों ने रखीं समस्याएं

रांची में आदिवासी छात्रसंघ की बैठक हुई, जिसमें छात्रों ने विश्वविद्यालय में सुविधाओं की मांग रखी। अध्यक्ष विवेक तिर्की ने जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा के लिए भवन निर्माण की मांग की। कुलपति ने मांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 16 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी छात्रसंघ, डीएसपीएमयू इकाई के अध्यक्ष विवेक तिर्की की पहल पर डीएसपीएमयू के जैकब हॉल में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, डीएसडब्ल्यू सर्वोत्म कुमार, टीआरएल को-ऑर्डिनेटर विनोद कुमार, जनजातीय भाषा और क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक व छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए। छात्र इकाई की ओर से विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को रखा गया। विवेक तिर्की ने जनजातिय एवं क्षेत्रीय भाषा के लिए विश्वस्तरीय भवन निर्माण की मांग की। सभी 9 विभाग के लिय 6-6 कमरे, ट्राईबल म्यूजियम, एक धुमकुड़िया और लाईब्रेरी की व्यवस्था करने की मांग रखी। यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार शिक्षक, नॉन टीचिंग स्टाफ, अखड़ा पर स्टेज तथा शेड निर्माण, शौचालय मरम्मत का मुद्दा भी उठाया।

कुलपति ने कहा कि मांग जायज है, जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव, सुमित उरांव, मनोज उरांव, अक्षय कुमार महतो, बबलू मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें