Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTribal Organizations Hold Family Reunion in Ranchi to Promote Environmental Conservation

जनजाति समाज के युवाओं से संस्कृति, परंपरा व रूढ़िप्रथा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान

रांची में रविवार को कई जनजाति संगठनों ने कार्यकर्ता सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जनजाति समाज के युवाओं को संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने का आह्वान किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 19 Jan 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। कई जनजाति संगठन की ओर से रविवार को एचईसी के सेक्टर तीन में कार्यकर्ता सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि जनजाति समाज की पहल से ही पर्यावरण संरक्षण संभव हो सकता है। वनवासी समाज आदिकाल से ही जल, जंगल, जमीन, नदी, पहाड़ और पर्वत की पूजा करते आ रहे हैं और संरक्षण भी कर रहे हैं। उन्होंने जनजाति समाज के युवाओं से संस्कृति, परंपरा और रूढ़िप्रथा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की है कि सरहुल के मौके पर सरना स्थल पर सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास होगा और परिसर की घेराबंदी कराई जाएगी। जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा कि हमारी परंपरा को बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। पूर्वजों से मिली सांस्कृतिक विरासत, पूजा पद्धति, गीत-नृत्य, वाद्ययंत्र, हड़िया का प्रसाद व रूढ़ि प्रथा के अलावा सामाजिक एवं धार्मिक व्यवस्था को संजोकर रखना पहला कर्तव्य है। जनजाति सुरक्षा मंच देशभर में डीलिस्टिंग की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में डीलिस्टिंग की मांग को लेकर देशभर से दस लाख हिंदू जनजाति के लोग दिल्ली पहुंचकर धरना देंगे।

महाराजा मदरा मुंडा सेवा संस्थान न्यास ट्रस्ट के संरक्षक पहलवान मुंडा ने कहा कि पेसा कानून को लेकर ‌कई कथित बुद्धिजीवी पी पेसा की मांग कर रहे हैं, वे समाज को पतन की ओर ले जा रहे हैं। इस मौके पर सहभोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव, संचालन प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी जनजाति सुरक्षा मंच सोमा उरांव तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमुदिनी मुंडा ने किया। मिलन समारोह के आयोजन में मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव, क्षेत्रीय सारनाथ समिति के अध्यक्ष बच्चन उरांव, सन्नी उरांव, हिंदूवा उरांव, बूटन महली, रवि प्रकाश उरांव, तुलसी गुप्ता, तुलसी प्रसाद गुप्ता, राजू उरांव, जयमंत्री उरांव, सुनील मिंज, नीलम तिर्की, लोरया उरांव, अजय भोक्ता, लाला उरांव, पिंकी खोया, अंजलि लकड़ा, जय मंगल उरांव, प्रदीप पहान, अमन मुंडा, दिनेश कुजूर के अलावा नगड़ी, काके,रातू, कर्रा, मांडर, धुर्वा समेत अन्य इलाके से समाज के लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें