तमाड़ में जनजातीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन
तमाड़ में डोड़ेया मोड़ स्थित किसान पाठशाला में पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता द्वारा छह दिनी जनजातीय चित्रकला कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में 30 प्रतिभागी शामिल हैं। उद्घाटन समारोह...

तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के डोड़ेया मोड़ स्थित किसान पाठशाला में पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता द्वारा आयोजित छह दिनी जनजातीय चित्रकला कार्यशाला शुरू की गई। इसमें 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्या रंगबाला देवी, वरिष्ठ चित्रकार गणेश गायन, सोहराय चित्रकार पुष्पा कुमारी, संतू कुमार, जादू पटिया, चित्रकार छोटू राम और अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मनीष कुमार महतो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यशाला शुरू की। कार्यशाला में सोहराय, कोहवर, पैतकर और जादू पटिया जैसी जनजातीय चित्रकलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुवा, अवनीश कुमार, रोशन लकड़ा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।