Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTraining Program on Energy Efficient Building Design Held at BIT Mesra

बीआईटी मेसरा में ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता पर चर्चा

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) के वास्तुकला विभाग ने कुशल ऊर्जा भवन डिजाइन और ऊर्जा सिमुलेशन पर एक अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 Oct 2024 07:52 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के वास्तुकला और योजना विभाग की ओर से- कुशल ऊर्जा भवन डिजाइन और ऊर्जा सिमुलेशन प्रशिक्षण, अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (एसटीटीपी), के तहत रविवार को- ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता, पर चर्चा की गई, जिसमें कुशल ऊर्जा इमारतों के डिजाइन के लिए मानकों और दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया। दूसरे सत्र में इमारतों के ऊर्जा प्रदर्शन के सिमुलेशन में अनिश्चितता और संवेदनशीलता विश्लेषण के अनुप्रयोग और ऊर्जा सिमुलेशन और प्रथाओं पर एक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद टाटा पावर सोलर की ओर से एक प्रस्तुति दी गई। मौके पर ऊर्जा दक्षता और स्थिरता पर एक पैनल चर्चा हुई, जिसका संचालन वास्तुविद् आशुतोष कुमार ने किया। पैनलन में रांची के वरिष्ठ अभ्यासरत वास्तुविद् मयुक विरनावे, कोल इंडिया के सीएमपीडीआई के सेवानिवृत्त मुख्य वास्तुविद् सुदीप्त चक्रवर्ती, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के डॉ बीके दास और संस्थान के निर्माण रखरखाव सेल के मुख्य अभियंता सुब्रत सेन शामिल थे। उन्होंने वास्तुकला की जटिलता और कुशल ऊर्जा और धारणीय परिवर्तनों के बारे में चर्चा की, जो पिछले कुछ वर्षों में नेट जीरो बिल्डिंग को प्राप्त करने के लिए भवन वास्तुकला में शामिल किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें