मौर्य एक्सप्रेस के यात्रियो के सामान चोरी

हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में मंगलवार की रात तीन यात्रियों के सामान चोरी हो गए। यह चोरी झाझा और क्यिूल स्टेशन के बीच में हुई। देर रात दो बजे जब स्लीपर बोगी के यात्री सोए हुए थे उसी दौरान यह...

हिन्दुस्तान टीम रांचीTue, 21 Nov 2017 10:29 PM
share Share

हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में मंगलवार की रात तीन यात्रियों के सामान चोरी हो गए। यह चोरी झाझा और क्यिूल स्टेशन के बीच में हुई। देर रात दो बजे जब स्लीपर बोगी के यात्री सोए हुए थे उसी दौरान यह वारदात हुई। जब ट्रेन क्यिूल से आगे बढ़ी तो यात्रियों को गायब सामानों के बारे में पता चला। ट्रेन में गश्त कर रहे पुलिस बल को यात्रियों ने इसकी शिकायत की। पुलिस ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। लेकिन विलंब होने की बात कह यात्री गंतव्य की ओर रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक सीवान स्टेशन में तीन यात्रियों ने मामले दर्ज कराया। रांची से जसीडीह होकर बिहार जानेवाली ट्रेनों में चोरी की घटना आम होती जा रही है। पहले भी इन ट्रेनों में चोरी की घटनाएं होती रही है। लेकिन सुरक्षा के नाम रात में इन रूटों से गुजरनेवाली ट्रेनों में सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। रांची दुमका एक्सप्रेस, रांची जयनगर एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, दरभंगा सिकंदराबाद और हैदराबाद रक्सौल जैसी ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी होते हैं। लगातार इन घटनाओं के बाद भी इस रूट पर उचक्कों और चोरों पर रेल पुलिस काबू नहीं कर पायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें