नामकुम में तनाव में युवती ने फांसी लगाकर जान दी
नामकुम के चायबगान निवासी रामवृक्ष पंडित की 32 वर्षीय बेटी सीमा कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीमा की मां कैंसर से पीड़ित है और वह उनकी देखभाल कर रही थी। सीमा मानसिक तनाव में थी और...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चायबगान निवासी रामवृक्ष पंडित की 32 वर्षीय बेटी सीमा कुमारी ने अपने घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गुरुवार को दिन के लगभग 10 बजे की है। मृतका के पिता ने बताया कि सीमा सुबह नाश्ता बनाकर अपनी बीमार मां को खिलाया उसके बाद भाई संतोष को भी नाश्ता दिया और अपने कमरे में चली गई। काफी देर होने और कमरे से नहीं निकलने पर पिता उसके कमरे में गए तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। रामवृक्ष ने दरवाजा खटखटाया और सीमा को आवाज दी, परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद सभी ने मिलकर दरवाजे को तोड़ा तो देखा कि सीमा अपने दुपटटे के सहारे पंखे से लटकी हुई है। उसके दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे। जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।
मेडिका में सीमा का चल रहा था इलाज
परिजनों के अनुसार सीमा की मां कैंसर पीड़ित है। सीमा ही उनकी सेवा करती थी। वह बीकॉम करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। परिजनों ने बताया कि वह तनाव में थी और मेडिका में उसका इलाज चल रहा था। इधर, उसकी शादी की बात भी चल रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।