Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Suicide of 17-Year-Old Girl in Kanke Family Shocked

कांके में नाबालिग ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दी

कांके में 17 वर्षीय नाबालिग ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिन पहले वह तनाव में थी और छह महीने पहले फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 5 Oct 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग ने दुपट्टे के सहारे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे की है। इस संबंध में मृतका के पिता मोहम्मद शाहिद ने बताया कि छह माह पहले भी फिनायल पीकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। वह कुछ दिनों से तनाव में थी। उन्होंने बताया कि शाम तक घर में सब कुछ सामान्य था। बेटी द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम से उनका पूरा परिवार हतप्रभ है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने मामलों में कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें