Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Road Accident Two Friends Die in Collision with Toyota on NH 33

ओरमांझी में रामगढ़ के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

ओरमांझी में एनएच 33 पर उकरीद नकवाटोली गांव के पास एक टोयटा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतक आकाश कुमार गोप और बबलू कुमार गोप थे। दोनों को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on

ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर उकरीद नकवाटोली गांव के पास एक टोयटा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे की है। मृतक आकाश कुमार गोप और बबलू कुमार गोप रामगढ़ जिले के सिरका के अरगड़ा गांव के निवासी थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि आकाश और उसका दोस्त बबलू बाइक से रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे थे इसी बीच एक टोयटा गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। ओरमांझी पुलिस दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें