ओरमांझी में रामगढ़ के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
ओरमांझी में एनएच 33 पर उकरीद नकवाटोली गांव के पास एक टोयटा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतक आकाश कुमार गोप और बबलू कुमार गोप थे। दोनों को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर उकरीद नकवाटोली गांव के पास एक टोयटा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे की है। मृतक आकाश कुमार गोप और बबलू कुमार गोप रामगढ़ जिले के सिरका के अरगड़ा गांव के निवासी थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि आकाश और उसका दोस्त बबलू बाइक से रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे थे इसी बीच एक टोयटा गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। ओरमांझी पुलिस दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।