Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Road Accident in Namkum One Dead Three Injured

दादी के श्राद्ध में जा रहे पोता की सड़क हादसे में मौत

नामकुम के पुराना रामपुर में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार की सुबह हुई जब सिक्यूरिटी गार्ड प्रिंस कुमार अपनी दादी के श्राद्ध में कार से जा रहे थे। कार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 7 Dec 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुराना रामपुर स्थित साईं ट्रांसपोर्ट के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की सुबह पांच बजे की है। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पेशे से सिक्यूरिटी गार्ड प्रिंस कुमार अपनी दादी के श्राद्ध में किराये की कार से तीन लोगों के साथ अपने गांव गया जिले के अमन बिगहा जा रहा था। रास्ते में पाइप लदे 407 वाहन में कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और प्रिंस का गला ट्रक के पीछे निकले पाइप से कटकर अलग हो गया। वहीं कार के एयरबैग भी फट गए थे। सभी घायलों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराकर जमशेदपुर भेज दिया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मृतक के चाचा शमलेश कुमार सिंह ने चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें