चान्हो में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, गांव में शोक का माहौल
चान्हो के चटवल मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। 25 वर्षीय सुदामा गोस्वामी अपनी मां लक्ष्मी देवी को बाइक पर लेकर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।...
चान्हो, प्रतिनिधि। चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल मोड़ के पास बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब ओपा गांव निवासी 25 वर्षीय सुदामा गोस्वामी अपनी 50 वर्षीय मां लक्ष्मी देवी को बाइक पर लेकर चान्हो प्रखंड मुख्यालय जा रहा था। इस दौरान कोयला लदा एक तेज रफ्तार ट्रक तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर उनकी बाइक पर पलट गया। मौके पर बेटे की मौत, मां ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में सुदामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां लक्ष्मी देवी ट्रक के नीचे फंस गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर उन्हें बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्हो पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए लक्ष्मी देवी को रिम्स, रांची रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी भी मौत हो गई।
परिवार और गांव में शोक की लहर
लक्ष्मी देवी चान्हो प्रखंड मुख्यालय परिसर में चना बेचने का काम करती थीं और सुदामा इसमें उनकी मदद करता था। तीन महीने पहले ही सुदामा की शादी हुई थी। हादसे के बाद परिवार और गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चालक और खलासी को आई मामूली चोटें
कोयला लदा ट्रक उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर से दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल जा रहा था। ट्रक के चालक 40 वर्षीय सचिन दुबे और खलासी प्रदीप पटेल को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका इलाज चान्हो स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
तीखा मोड़ बना हादसों की वजह
चटवल मोड़ का तीखा घुमाव लगातार हादसों का कारण बन रहा है। फोरलेन सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और तीखे मोड़ के कारण ड्राइवर अक्सर वाहन पर नियंत्रण खो बैठते हैं। कुछ महीने पहले इसी स्थान पर एक पुलिस चौकीदार की भी मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस तीखे मोड़ पर हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।