Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Road Accident Biker Killed by Trailer on Kanake-Manatu Ring Road

कांके में ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

कांके-मनातू रिंग रोड पर रविवार शाम को एक ट्रेलर की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइक सवार प्रदीप महतो की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
कांके में ट्रेलर के धक्के से युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

कांके, प्रतिनिधि। कांके-मनातू रिंग रोड पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की शाम 6:30 बजे की है। मृतक 25 वर्षीय प्रदीप महतो चेड़ी गांव का निवासी था। परिजनों के अनुसार वह निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने शाम सात बजे से सड़क जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की दो किमी तक कतार लग गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर (पीबी13बीसी-5355) रातू-तिलता रिंग रोड से कांके की ओर जा रहा था। वहीं बाइक सवार चेड़ी के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रेलर की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलने पर कांके थाना पुलिस और बीडीओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को बीडीओ ने हरसंभव सरकारी मदद तथा मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया, परंतु वे मानने को तैयार नहीं थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें