सिकिदिरी के मजदूर का शव तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर मिला
सिकिदिरी थाना क्षेत्र के हेसातू पंचायत के मजदूर एतवा गंझू का शव तेलंगाना के आदिलाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिला। 35 वर्षीय एतवा 6 जनवरी को मजदूरी के लिए ट्रेन से निकला था। 7 जनवरी को उसके फोन पर आखिरी...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र की हेसातू पंचायत के सारूबेड़ा के मजदूर 35 वर्षीय मजदूर एतवा गंझू का शव तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया। शनिवार की रात 10 बजे सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने शव को पीड़ित परिवार को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि छह जनवरी को एतवा गंझू दीक्षा भूमि ट्रेन से महाराष्ट्र के कोल्हापुर मजदूरी करने निकला था। वह पहली बार ट्रेन में सफर कर रहा था। सात जनवरी को आखिरी बार उसकी बात अपने गांव के एक परिचित से हुई थी। इसके बाद आठ जनवरी से उसके फोन की घंटी बज रही थी, परंतु उससे बात नहीं हो रही थी। इधर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेश गंझू ने इसकी सूचना खिजरी विधायक राजेश कच्छप को दी। विधायक ने सिकिदिरी थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। सिकिदिरी पुलिस ने जीआरपी तेलंगाना की मदद से एतवा का फोन लोकेशन पता किया तो लोकेशन तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद रेलवे स्टेशन के पास पाया गया। फोन लोकेशन के आधार पर तेलंगाना जीआरपी ने जब जांच की तो स्टेशन से दो किमी दूर उसका शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिला। शव लानेवालों में शिवराम भोगता और चैता गंझू शामिल हैं।
परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था एतवा
मृतक एतवा गंझू अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके परिवार में उसकी पत्नी अलीशा देवी और तीन छोटे बच्चे और उसकी मां है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।