Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Discovery 40-Year-Old Ravindra Tigga Found Dead in Itki Investigation Underway

इटकी में खेत से युवक का शव का बरामद, पुलिस कर रही जांच

इटकी के कुंदी गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक रवीन्द्र तिग्गा की पत्नी ने ट्रेन दुर्घटना का मामला दर्ज कराया। रवीन्द्र रात तीन बजे तक चचेरे भाई की शादी में देखा गया था। पुलिस पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
इटकी में खेत से युवक का शव का बरामद, पुलिस कर रही जांच

इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुंदी गांव में देवी मंडप और रेलवे ट्रैक के बीच स्थित खेत से गुरुवार की सुबह पांच बजे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक 40 वर्षीय रवीन्द्र तिग्गा उर्फ एतवा कुंदी गांव का निवासी था। उसके माथा और चेहरे पर गहरा जख्म देखा गया। हालांकि मृतक की पत्नी वासी तिग्गा ने रवीन्द्र की ट्रेन दुर्घटना में मौत होने का मामला थाना में दर्ज कराया है। ग्रामीणों के अनुसार, रवीन्द्र अपने घर के पास चचेरे भाई के विवाह समारोह में रात तीन बजे तक देखा गया था। जानकारी मिलने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार की शाम चार बजे स्थानीय मसना में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चार बेटियों का पिता रवीन्द्र मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें