Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Deaths of JPSC Topper Shalini Vijay and Family Investigation Uncovers Possible Suicide

जेपीएससी-1 टॉपर, मां ने मरने से पहले खाया था खाना

रांची में जेपीएससी-1 की टॉपर शालिनी विजय, उनके भाई मनीष और मां शकुंतला की मौत की जांच में पता चला है कि मां ने भरपेट खाना खाया था। शालिनी ने भी कुछ खाया, लेकिन मनीष ने नहीं। पुलिस को संदेह है कि तीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
जेपीएससी-1 टॉपर, मां ने मरने से पहले खाया था खाना

रांची, वरीय संवादददाता। जेपीएससी-1 की टॉपर शालिनी विजय, उनके भाई मनीष अग्रवाल और मां शकुंतला अग्रवाल की मौत मामले की जांच में कक्कनाड पुलिस पता चला है कि मरने से पहले शकुंतला ने भरपेट खाना खाया था। शालिनी ने भी कुछ खाना खाया, लेकिन मनीष ने कुछ नहीं खाया था। पुलिस को शक है कि तीनों ने मिलकर जान देने का निर्णय लिया होगा। पुलिस यह भी पता कर रही है कि किसी ने उन्हें धमकी या आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी जांचे जा रहे हैं।

मां की मौत के 4 घंटे बाद बच्चों की मौत

जांच में पता चला है कि शकुंतला की मौत के 4 घंटे बाद बच्चों की मौत हुई थी। मधुमेह से पीड़ित शकुंतला फांसी लगाने में सक्षम नहीं थी। हालांकि तीनों ने फांसी लगाई थी, लेकिन घर में सिर्फ कपड़े के दो फंदे मिले थे। पुलिस ने कहा कि शॉल की गांठें और उन्हें हुक से बांधने का तरीका एक सा था। ऐसे में शक है कि दोनों को एक ही शख्स ने बांधा हो।

सीबीआई जांच आत्महत्या का कारण नहीं : बहन

प्रिया अजय ने पुलिस को बताया कि मां, बहन और भाई की व्यस्तता के चलते वह तीनों को बार-बार फोन नहीं करती थी। एक माह पहले मां से बात हुई थी। प्रिया पुलिस के इस निष्कर्ष से सहमत नहीं है कि परीक्षा और साक्षात्कार में नकल के आरोपों की सीबीआई जांच आत्महत्या का कारण थी।

20 फरवरी को मिला था तीनों का शव

बता दें कि शालिनी, मनीष अग्रवाल और शकुंतला का शव 20 फरवरी कोकेरल के कोच्चि स्थित सेंट्रल एक्साइज क्वार्टर में पाया गया था। शनिवार को बहन प्रिया अजय को शव सौंपे गए थे। मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें