Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Accident Youth Dies in Scooter-Truck Collision in Karra

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

कर्रा में कुलहुट्टू जंगल के पास स्कूटी और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 20 वर्षीय विशाल नायक की मौत हो गई और दिनेश खड़िया घायल हो गए। दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। विशाल का शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

कर्रा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुलहुट्टू जंगल के पास गुरुवार की देर शाम स्कूटी और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। मृतक 20 वर्षीय विशाल नायक रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चांदनी चौक नायक मुहल्ला का निवासी था। वहीं घायल दिनेश खड़िया को कर्रा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि विशाल नायक और दिनेश खड़िया शादी समारोह में हिस्सा लेने कर्रा पहुंचे थे। घर लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। शुक्रवार को कर्रा पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें