शिक्षक को ट्रैक्टर ने मारा धक्का, मौत
रांची में चुटिया पावर हाउस के शिक्षक शेखर सुमन को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना शनिवार को हुई, जब वे अपने विद्यालय एसके एकेडमी जा रहे थे। भाई राजेश कुमार ने...

रांची। चुटिया पावर हाउस निवासी शिक्षक शेखर सुमन को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इस घटना में शेखर की मौत हो गई। घटना शनिवार की है। इस संबंध में मृतक के भाई राजेश कुमार ने चुटिया थाने में ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई अपने विद्यालय एसके एकेडमी जा रहे थे। द्वारिकापुरी रोड नंबर दो के पास दिन के 12 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस घटना में उनके बड़े भाई शेखर बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।