Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Accident Reliance Employee Dies After Being Hit by Dumper in Ormanjhi

ओरमांझी में डंपर की चपेट में आने से रिलायंसकर्मी की मौत

ओरमांझी के पांचा गांव में डंपर की चपेट में आने से रिलायंस कंपनी के कर्मचारी रविशंकर वर्मा की मौत हो गई। घटना रविवार शाम को हुई, जब वह स्कूटी से रांची आ रहा था। उसकी पत्नी ने डंपर मालिक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 18 Nov 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पांचा गांव की पास डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार रिलायंस कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। घटना रविवार की शाम लगभग छह बजे की है। मृतक रविशंकर वर्मा धनबाद के सरायढेला निवासी था और स्कूटी से रांची आ रहा था। इस संबंध में मृतक की पत्नी रेणुका रवि वर्मा ने डंपर मालिक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि पांचा गांव के पास हादसे में गंभीर रूप से घायल रविशंकर को स्थानीय लोग मेदांता अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं ओरमांझी पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें