टाटीसिलवे में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, 10 घायल
नामकुम के महिलौंग रिंग रोड पर एक ट्रेलर की टक्कर से पिकअप वैन पलट गई। इस दुर्घटना में एक चरवाहा और वैन में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।...
नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग रिंग रोड पर ट्रेलर की टक्कर से एक पिकअप वैन खेत में पलट गई। वैन पलटने से एक चरवाहा और वैन में सवार एक युवक की मौत हो गई और वैन चालक समेत 10 युवक घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार की दोपहर दो बजे की है। बताया जाता है कि नामकुम की हहाप पंचायत के हेसापीड़ी गांव की (कस्तूरबा विद्यालय) में पढ़नेवाली बच्चियों ने फुटबॉल टूर्नामेंट में खस्सी जीता था। इस खुशी में बच्चियां अपने परिजनों के साथ हुंडरू फॉल में पिकनिक मनाने जा रही थीं, लड़कियां दूसरी गाड़ी में थीं। जबकि दुघर्टनाग्रस्त पिकअप वैन पर जेनरेटर, साउंड सिस्टम समेत 10 युवक सवार थे। पिकअप वैन के रिंग रोड पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रेलर ने वैन में टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से पिकअप वैन सड़क के किनारे खेत में बकरी चरा रहे महिलौंग के फतरूटोली निवासी 40 वर्षीय अरुण मिर्धा नामक चरवाहे पर पलट गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पिकअप वैन सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं जेनरेटर से दबकर हेसापीड़ी निवासी 18 वर्षीय मनीष महतो घायल हो गया था जिसकी रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक उदेन महतो सहित उस पर सवार राहुल महतो, हेमंत महतो, चमन कुमार, सुखदेव मुंडा, आकाश महतो, दीपक महतो, प्रदीप महतो, अशोक महतो और विकास महतो घायल हो गए। दुर्घटना में कई लोगों के हाथ-पैर टूट गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।