नामकुम में सड़क हादसे में लॉ कर रहे छात्र की मौत, दो छात्राएं घायल
नामकुम के प्लांडू में हाइवा की टक्कर से लॉ छात्र माही कौशल खलखो की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी पर बैठी उसकी सहपाठी दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया।...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्लांडू में हाइवा की टक्कर से स्कूटी सवार लॉ के छात्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी सहपाठी दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों छात्राओं को बेहतर इलाज के रिम्स रेफर किया गया है। घटना गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे की है। मृतक 18 वर्षीय माही कौशल खलखो लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली का निवासी था। माही के परिजनों ने बताया कि घायल दोनों युवतियां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में माही के साथ लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। माही दो युवतियों के साथ रामपुर की ओर से रांची लौट रहा था। उसी दौरान नामकुम की ओर से रामपुर जा रहे हाइवा ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस के एसआई धर्मेन्द्र कुमार और मो मोबिन ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों छात्राओं की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस दोनों छात्राओं के परिजनों का पता लगा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।