बुंडू में टेंपो की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
बुंडू में एक किसान की टेंपो से टक्कर में मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को हुई, जिसमें 40 वर्षीय आचु मुंडा की जान चली गई और बाइक चालक नंदू मुंडा घायल हो गए। घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया, लेकिन आचू...
बुंडू, संवाददाता। थाना क्षेत्र के डारूहातू गांव के पास टेंपो की टक्कर से बाइक सवार एक किसान की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। घटना मंगलवार को दिन साढ़े 12 बजे की है। मृतक 40 वर्षीय आचु मुंडा और बाइक चालक नंदू मुंडा अड़की थाना क्षेत्र के सासांग माइपा के निवासी बताए जाते हैं। इससे पहले हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को बुंडू ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां से दोनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में आचू ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी और एक पुत्री का रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।