सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला
रांची,संवाददाता। सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
रांची,संवाददाता। सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें बच्चों को सड़क से और ट्रैफिक लाइट से जुड़ी जानकारी दी गई। घर से किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने के दौरान बिना हेलमेट लगाए नहीं बाहर जाने के लिए भी सिखाया गया। जैगुआर के डीआईजी इंद्रजीत महाथा के आदेश पर एसटीएफ की सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सड़क सुरक्षा अभियंता गौरव कुमार ने सड़क दुर्घटना का विश्लेषण किया। इसके बाद सड़को पर इससे सम्बंधित कार्यवाही किए जाने की भी जानकारी सभी को दिए । इस दौरान हिट एंड रन से संबंधित सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति के स्थिति में उसे रु० 50000 के सहायता राशि एवं मृत के स्थिति में रु० 200000 के सहायता राशि मृत व्यक्ति के परिजन को दी जाएगी। इसके साथ ही नेक नागरिक योजना से भी सबंधित व्यक्तियों को भी आगे लाने के लिए और मदद करने की भी जानकारी दिए। ।
☺️
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।