सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे रनिया थाना प्रभारी, कार छतिग्रस्त
रनिया थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल बाल-बाल बच गए। उनकी महिंद्रा एक्सयूवी एक जंगली जानवर से टकराकर तालाबनुमा गड्ढे में गिर गई। उन्हें और उनके बॉडीगार्ड को हल्की...

तोरपा, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में घटी एक सड़क दुर्घटना में रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल बाल-बाल बच गये। घटना शनिवार देर रात रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर और मेरोमबीर के बीच घटी। घटना में विकास जायसवाल की कार महेद्रा एक्सयूवी क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल शनिवार की रात गस्ती पर थे। इसी दौरान रनिया के बीडीओ के माध्यम से सूचना मिली कि एसडीओ मैडम ने उन्हें तुरंत मेरोमबीर पहुंचने को कहा है। इस सूचना के बाद वे मेरोमबीर के लिए रवाना हुए। रास्ते में मेरोमबीर व कोटांगेर गांव के बीच रास्ते में अचानक एक जंगली जनवरी सामने आ गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल के पास तालाबनुमा गड्ढ़े में गिर गयी। इस घटना में विकास जायसवाल व उनके बॉडीगार्ड को हल्की चोट आयी। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा रात में ही घटना स्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बाद में रनिया से जेसीबी मशीन मांगकर उसके सहारे कार को बाहर निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।